Home Life उम्मीद LifeTrending topics उम्मीद By Geeta Sharma - August 2, 2015 749 SHARE Facebook Twitter एक जज्बा है उम्मीद एक सोच है उम्मीद आज फिर जगी है उम्मीद आज सिर चढ़ी है उम्मीद हवा में तैरती उम्मीद सांसों में घुलती है उम्मीद आंखों की रोशनी में उम्मीद हाथों की लकीरों में उम्मीद कदमों की आहट में उम्मीद पत्तों की सरसराहट में उम्मीद पानी की बूंदों में उम्मीद खिलखिलाते फूलों में उम्मीद आसमान की उचाइयों में उम्मीद वादियों की गहराइयों में उम्मीद कभी ढूंढती हूं उम्मीद कभी सामने खड़ी मिलती है उम्मीद मुझमें ही है उम्मीद तुमसे ही है उम्मीद…..